Vice Chancellor's Message

Dr. Anil Dhagat

Vice Chancellor

             देश की ह्रदय-स्‍थली मध्‍यप्रदेश के बुंदेलखण्‍ड क्षेत्र में उच्‍चशिक्षा के उच्‍च मापदंडों के साथ श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय छात्रों को शिक्षा, संस्‍कार एवं नये अवसर प्रदान करने के लिये दृढ़ संकल्पित है। विश्‍वविद्यालय युवाओं के व्यक्तित्व विकास के साथ ही साथ श्रेष्‍ठ विकल्‍प युक्‍त समसामयिक पाठ्यक्रमों के माध्‍यम से ज्ञान अर्जित कर राष्‍ट्र को विकास की मुख्‍य धारा में जोड़ने के लिये कृत संकल्पित है। प्रतिस्‍पर्धा की इस दौड़ में युवाओं को उनके आत्‍मविश्‍वास के साथ व्यक्तित्व विकास करना एवं स्‍थानीय आवश्‍यकतानुसार रोजगार पर शिक्षा प्रदान करना हमारा मूल उद्देश्‍य है।

हमारा विश्‍वविद्यालय राष्‍ट्रीय एवं अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के शैक्षणिक संस्‍थानों व व्‍यवसायिक प्रतिष्‍ठानों के साथ अनुबंध स्‍थापित कर कौशल विकास एवं रोजगार के नये आयाम स्‍थापित करने के लिये संकल्पित है। छात्रों को उत्‍कृष्‍ट एवं गुणवत्‍ता युक्‍त शिक्षा, उत्‍कृष्‍ट शोध एवं सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व का बोध कराना विश्‍वविद्यालय का प्रमुख ध्‍येय है। हमारा विश्‍वास है कि हम अपने लक्ष्‍य को आप सबके सहयोग से बसुधैव कुटुम्‍बकम की संकल्‍पना के साथ साकार कर सकेंगे।

शुभकामनाओं सहित।

कुलपति
श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय
छतरपुर (म.प्र.)