National Cadet Corps (NCC)
NCC Details

एनसीसी विभाग

1) श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय में एनसीसी (राष्‍ट्रीय कैडिट कोर) की शुरूआत सन 2020 से प्रारंभ की गई। जिसमें एनसीसी की 02 कंपनी सीनियर डिवीजन और सीनियर विंग शामिल है। एनसीसी की दोनों कंपनी लेफ्टिनेंट गौरव शर्मा के नेतृत्‍व में चलाई जा रहीं है।

2) 25 म.प्र. बटालियन एनसीसी छतरपुर (म.प्र.) द्वारा श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय को तीन वर्षों में 160 एनसीसी कै‍डेट्स की भर्ती कराना आवश्‍यक है। जो प्रक्रिया निरंतर चल रही है। जिसमें 107 भर्तीयां (सीनियर डिवीजन) और 53 भर्ती (सीनियर विंग) की होती है।

3) एनसीसी भर्ती होने के बाद कैडेट्स को बी एवं सी प्रमाण-पत्र की परीक्षा देना अनिवार्य होता है।

4) पिछले चार वर्षों से श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय में एनसीसी की 'बी' एवं 'सी' प्रमाण-पत्र की लिखित परीक्षा आयोजित कराई जा रहीं है।

श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय में कैडिट्स के लिए सुविधाऐं

  • एनसीसी की परेड हेतु ग्राउंड की व्‍यवस्‍था।
  • ऑपटिकल्‍स ट्रेनिग की व्‍यवस्‍था।
  • फायरिंग रेन्‍ज 25 मी., 50 मी. की व्‍यवस्‍था।
  • कैडिट्स की परेड के दौरान स्‍वल्‍पाहार एवं पेयजल की व्‍यवस्‍था।
  • एनसीसी द्वारा कैडेट्स को निम्‍नलिखित शिविर या प्रशिक्षण शिविर कराए जाते हैं।

प्रशिक्षण शिविर (वार्षिक)

  • फायरिंग कैंप
  • आर्मी कैंप
  • एक भारत श्रेष्‍ठ भारत कैंप
  • थल सेना कैंप
  • रिपब्लिक डे कैंप
  • एनुअल ट्रेनिंग कैंप
  • ट्रेकिंग कैंप

एनसीसी कै‍डेट्स की उपलब्धियां

  • वर्ष 2021 में विश्‍वविद्यालय के 02 एनरसीसी कैडेट्स ने राइफल शूटिंग प्रतियोगिता दिल्‍ली में जाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
  • वर्ष 2022 में कैडेट अनमोल चतुर्वेदी ने स्‍वतंत्रता दिवस परेड दिल्‍ली में परेड का प्रतिनिधत्‍व किया और विश्‍वविद्यालय का नाम रोशन किया।
  • वर्ष 2025 में राइफल शूटिंग में 11 कैडिट्स का चयन इंदौर (महू) के लिए हुआ है।
  • श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय से अब तक 60 एनसीसी कै‍डेट्स 'सी' प्रमाण-पत्र की परीक्षा उत्‍तीर्ण कर चुके हैं।
Gallery
राष्ट्रीय सेवा योजना

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय छतरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना 2018 से संचालित हुई थी। इस योजना में 100 छात्र एवं 100 छात्रा स्‍वयं सेवक हैं। ये योजना कार्यक्रम अधिकारी, डॉ महेश चंद्र अहिरवार (सह.प्राध्यापक, विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग) एवं कुमारी वर्षा यादव द्वारा संचालित है।

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद ग्राम छिरावल, चौका, एवं गोरैया को गोद लिया गया। इसमें तीन वर्षों (प्रथम - 2022-23, द्वितीय- 2023-24, एवं तृतीय -2024-25) से लगातार सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

प्रत्येक शिविर में 50-50 स्वयं सेवकों ने भाग लिया था। इन शिविरों में गोद ग्राम छिरावल में निम्नलिखित प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए गए:

प्रमुख कार्यक्रम
  • शिविर स्थल की साफ सफाई
  • ग्रामीण मार्ग की साफ सफाई
  • सोखता गड्ढों एवं हेड पंप की साफ सफाई
  • सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई
  • स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन
  • गोद ग्राम में वृक्षारोपण
  • मतदाता जागरूकता अभियान
  • तालाब की साफ सफाई एवं गहरीकरण
  • नशा मुक्ति अभियान, रोको रोको अभियान
रैलियां एवं नुक्कड़ नाटक

एड्स, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता से संबंधित रैलियां एवं नुक्कड़ नाटक स्वयं सेवकों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में किए जाते हैं।

विशेष श्रमदान

स्वयं सेवकों ने श्रम दान के माध्‍यम से गोद ग्राम छिरावल में गरीब परिवारों के मकान निर्माण, खेतों में गेहूं की कटाई, फसल एकत्रण एवं थ्रेसिंग कार्य किया।

अन्य गतिविधियाँ
  • छतरपुर शहर के चौक-चौराहों एवं संस्थानों में स्वच्छता अभियान
  • मतदाता जागरूकता, दाना पानी अभियान
  • एक पेड़ मां के नाम, वृक्षारोपण
  • यातायात व्यवस्था सहयोग
  • धार्मिक स्थलों व गरीब बस्तियों में भोजन वितरण
  • अनाथ आश्रम में फल एवं पुस्तक वितरण, केक काटकर पर्यावरण दिवस
  • माननीय कुलाधिपति डॉ बृजेन्द्र सिंह गौतम द्वारा अमृत कलश यात्रा शुभारंभ
  • तिरंगा यात्रा, सकोरा अभियान, रेड रन मिनी में भागीदारी
  • राष्ट्रीय एकता शिविर में चयनित स्वयं सेवकों का गुजरात दौरा
खेलकूद एवं युवा कार्यक्रम

स्व. श्री बलवीर सिंह गौतम स्टेडियम में खो-खो, कबड्डी, ऊंची कूद, दौड़, कैरम, टेबल टेनिस आदि का आयोजन।

गोद ग्राम में बच्चों के लिए बुक बैंक की स्थापना और हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन।

NSS Gallery