SKU–Hi Tech University

New Events >> श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय में तीन दिवसीय ओपन कैंपस प्‍लेसमेंट सम्‍पन्‍न

श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय में तीन दिवसीय ओपन कैंपस प्‍लेसमेंट सम्‍पन्‍न

12 विद्यार्थियों का ओपन कैंपस प्‍लेसमेंट में हुआ चयन

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय ओपन कैंपस प्लेसमेंट का समापन हुआ। कंपनी के पाई इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ से एच.आर. श्री पीयूष तिवारी एवं श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय की पूर्व छात्राप्रियंका द्विवेदी, वाई. ओ. वाई. कैपिटल इन्‍फ्रा प्राइवेट लिमिटेड नोएडा से राहुल गौतम एवं निशि सिंह यादव, पेप्‍टेक ग्रुप छतरपुर से दुर्गेश गुप्‍ता एवं शालिनी ने विश्‍वविद्यालय में लिखित परीक्षा एवं इंटरव्‍यू करके विद्यार्थियों का चयन किया। कंपनी के प्रमुख ने सभागार में अपनी अपनी कंपनी का परिचय एवं विद्यार्थियों को रोजगार की संभावनाओं तथा रोजगार के बारे में विस्‍तृत जानकारी दी जिसमें ढ़ाई लाख से पांच लाख प्रतिवर्ष तक के पैकेज का रोजगार दिया जाता है।



ओपन कैंपस प्‍लेसमेंट में भोपाल से भाभा विश्‍वविद्यालयआर.जी.पी.वी.माखन लाल चतुर्वेदी विश्‍वविद्यालयप्रेस्टीज कॉलेज इंदौरविक्रम विश्‍वविद्यालय उज्‍जैनए.सी.टी.एस. सतनाआई.टी.एम. ग्‍वालियरछतरपर से महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्‍ड विश्‍वविद्यालयपं. देवप्रभाकर शास्‍त्री महाविद्यालयडिजीटल महाविद्यालयसरस्‍वती महाविद्यालयपॉलीटेकनिक महाविद्यालय नौगांव से सैकड़ों विद्यार्थियों ने पंजीयन कराकर भाग लिया। विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया एप्टिट्यूड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के माध्‍यम से हुयी। इसमें प्रोफेशनल कोर्स बीए, बीबीए, एमबीए, बीटेक, एमटेक, बीसीए, एमसीए, टेक्निकल कोर्स, डिप्लोमा, आईटीआई, नॉन प्रोफेशनल कोर्सबीएससी, एमएससी, बीकॉम, एमकॉम के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर छात्रों को रोजगार से जोड़ने के लिए ऐसे रोजगारोन्‍मुखी कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं छात्रों को रोजगार उनकी डिग्री पूरी होने के साथ सुनिश्चित कर दिया जाता है।


विश्वविद्यालय चैयरमेन डॉ. पुष्‍पेंद्र सिंह गौतमकुलाधिपति डॉ. बृजेंद्र सिंह गौतम के सार्थक प्रयासों से बुंदेलखण्‍ड के छात्र छात्राओं को रोजगार के अवसर प्राप्‍त होते रहते हैं। इस ओपन केंपस प्लेसमेंट में विभिन्न कंपनियों के ह्यूमन रिक्रूटर ने छात्र छात्राओं के चयन के साथ उनका मनोबल भी बढ़ाया।


यह प्‍लेसमेंट विश्‍वविद्यालय के ट्रेनिंग प्‍लेसमेंट सेल के सदस्‍य डॉ. सुप्रिया गौतमडॉ. रिजवान खान, श्रीमती अल्‍का निगम, श्री विवेक प्रताप सिंह एवं श्रीमती रेनु झां के द्वारा कराया आयोजित किया गया।


कैंपस प्‍लेसमेंट में 12 छात्र छात्राओं का जिनमें पाई. इन्‍फोकॉम लखनऊबाई.ओ.बाई. कैपिटल इनफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नोएडा में शिवानी चौ‍रसिया, दीपिका चौरसिया, प्रदुम्‍न अग्रवाल का बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, दीपक गुप्‍ता का बिजनेस डेवलपमेंट एक्‍जयुकेटिवश्रष्टि त्रिपाठी, निशू त्रिपाठी, रौनक सक्‍सेना, प्रज्ञा अरजरिया, दीपेंद्र सिंह परिहार, संस्‍कार पाठक का जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं कुलदीप सिंह राय, नीरज कुमार अहिरवार का ऑटो कैड डिजाइनर के पद पर चयन हुआ।


श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय की छात्रा प्रियंका द्विवेदी जिसका चयन विगत सत्र में कैंपस प्‍लेसमेंट के माध्‍यम से पाई. इन्‍फोकॉम में एच.आर. के लिये चयन हुआ था को कुलाधिपति द्वारा सम्‍मानित किया गया तथा विश्‍वविद्यालय आयोजन समिति द्वारा पाई. इन्‍फोकॉम लखनऊबाई.ओ.बाई. कैपिटल इनफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नोएडा एवं पेप्‍टेक ग्रुप छतरपुर कंपनी के सभी सदस्‍यों को शॉलश्रीफल से सम्‍मानित किया गया।

सभी चयनित छात्रों को विश्‍वविद्यालय चैयरमेन डॉ. पुष्‍पेंद्र सिंह गौतम, कुलाधिपति डॉ. बृजेद्र सिंह गौतम, कुलपति डॉ. अनिल कुमार धगटउपकुलपति श्री गिरीश त्रिपाठीकुलसचिव श्री विजय सिंहउपकुलसचिव डॉ. अश्‍वनी कुमार दुबे, परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी.एस. राजपूत सहित सभी प्राध्‍यापकों ने शुभकामनाऐं प्रेषित की।