SKU–Hi Tech University

New Events >> श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय में आयोजित की गई खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी

श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय में आयोजित की गई खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी

श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय में आयोजित की गई खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनीयह प्रदर्शनी आजादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत मनायी गयी। जिसका उद्देश्‍य था ‘’वोकल फॉर लोकल’’कार्यक्रम का उद्देश् वोकल फॉर लोकल था जिसमें छात्रों को उद्मिता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। गांधी के विचारों को अपनाने का सलाह दिया और यह भी बताया कि आजादी की वर्दी खादी ही थी गांधी जी ने खादी को बढ़ावा देने के लिये विदेशी वस्त्र का त्याग करने को कहा देश वासियों से उन्होंने खादी पर प्रकाश डालते हुये यह कहा कि खादी स्वास्थ् के लिये लाभकारी है चर्म रोग के समाधान में डॉक्टर भी खादी वस्त्र पहनने का सुझाव देते है।