SKU–Hi Tech University

New Events >> श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय एन.सी.सी. कम्‍पनी प्राप्‍त करने वाला पहला निजी विश्‍वविद्यालय बना

श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय एन.सी.सी. कम्‍पनी प्राप्‍त करने वाला पहला निजी विश्‍वविद्यालय बना

श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय को म.प्र. बटालियन एन.सी.सी. मुख्‍यालय सागर द्वारा 160 एस.डी./ एस.डब्‍ल्‍यू कैडेटों की एक कंपनी की अनुमति प्रदान की गई है जिससे विश्‍वविद्यालय के छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। इस कंपनी में 107 एस.डी. एवं 53 एस.डब्‍ल्‍यू कैडेट एवं केयर टेकर भी रहेंगे।
ज्ञातव्‍य हो विगत सत्र में पूर्व एन.सी.सी. ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर सलाथिया जी ने विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. बृजेंद्र सिंह गौतम एवं चेयरमैन डॉ. पुष्‍पेंद्र सिंह गौतम के आग्रह पर श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय कैम्‍पस का भ्रमण किया था।
विश्‍वविद्यालय कैम्‍पस की अत्‍याधुनिक शिक्षा प्रणाली एवं छात्र छात्राओं के अनुशासन को देखते हुये उन्‍होंने एन.सी.सी. की एक कम्‍पनी को मान्‍यता देने का आश्‍वासन दिया था जो इस सत्र में साकार हुई। सत्र 2020-21 में प्रवेशरत छात्र छात्रायें अव राष्‍ट्रीय कैडिट कोर को ज्‍वाइन कर राष्‍ट्रभक्ति की ओर अग्रसर होंगे।

      विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.बृजेन्द्र सिंह गौतम ने विश्वविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों एवं छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि एन.सी.सी. भारत के युवा संगठनों में से एक है युवाओं में सेना के प्रति जागरूकता लाने और उन्हें सैन्य स्तर पर सेवा के लिए तैयार किया जाता है।
विश्वविद्यालय चैयरमैन डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह गौतम जी ने विश्विद्यालय के प्राध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार आप सभी समूह वर्ग के साथ मिलकर कार्य करते रहे तो अवश्य ही हम अपने विश्विद्यालय को श्रेष्ठतम विश्वविद्यालय बनाने में सफल होंगें। प्रभारी कुलपति श्री गिरीश त्रिपाठी जी ने कहा कि एन.सी.सी. शुरु होने से छात्र छात्राओं को पराम्परागत पाठ्यक्रम के अतिरिक्त सामाजिक ज्ञान प्राप्त करके अपना सर्वांगीण विकास कर सकते है उन्होंने छात्र छत्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
विश्‍वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी कुलसचिव श्री विजय सिंह एवं उप कुलसचिव डॉ. अश्‍वनी कुमार दुबे तथा समस्‍त प्राध्‍यापकों ने एन.सी.सी. अधिकारियों को शुभकामनायें दी।